Coromandel Train Accident: राहत भरी खबर! 793 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी, कल करेंगे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दौरा

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुई तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद देश दहल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ओडिशा पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश की संवेदना इस वक़्त उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनो को खोया है। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ ट्रेन हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच तबाह हो गए। एक इंजन तो मालगाड़ी के रैक पर ही चढ़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि खिड़कियों के कांच टूट गए और करीब 50 लोग बाहर जाकर गिरे।
793 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी, 382 अब भी भर्ती
ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. 382 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. अन्य सभी की हालत स्थिर है।
INS चिल्का से बालासोर भेजी गई मेडिकल और टीम
भारतीय नौसेना ने INS चिल्का से सर्जिकल विशेषज्ञों, चिकित्सा सहायकों, एंबुलेंस और सहायता सेवाओं समेत 43 कर्मियों की एक मेडिकल और सहायता टीम बालासोर भेजी है. मेडिकल टीम बालासोर के जिला मुख्यालय अस्पताल में घायलों का इलाज कर रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे ओडिशा का दौरा
सूत्रों ने जानकारी दी है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के घायल पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए रविवार (4 जून) को भुवनेश्वर एम्स और कटक में मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे।
ये भी पढ़ें- ओडिशा में सबसे बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट, हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर किए जारी