पिछले छह दिनों में भारत में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में ड़ेढ़ लाख से अधिक केस हुए दर्ज़
देश में कोरोना महामारी प्रतिदिन नई पीक पर पहुंच रही है. सोमवार को 1.68 लाख से ज़्यादा नए मामले सामने आए. दूसरी लहर की आशंका के बीच पिछले छह दिनों से लगातार एक लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और गुजरात में सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं.
संक्रमण का ट्रेंड बताता है कि न सिर्फ रोजाना संक्रमण के मामलों में तेजी आई, बल्कि रोजाना ठीक होने वाले में मरीजों की संख्या घट जाने से देश की चिंता बढ़ गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब तक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है. राहत की बात यह रही कि कोरोना जांचें और रोजाना टीकाकरण में तेजी आई जो संक्रमण से लड़ने के लिए बेहद जरूरी है.
महाराष्ट्र में संक्रमितो की संख्या 34 लाख को पार कर गई है. रविवार को सर्वाधिक 63,294 नए मामले मिले और 349 लोगों की मौत भी हो गई. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 15,353, दिल्ली में 10,774 और कर्नाटक में 10,250 नए मामले मिले हैं. जबकि, महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में 122, उत्तर प्रदेश में 67, पंजाब में 59, गुजरात में 54 और दिल्ली में 48 और लोगों की मौत भी हुई है.
मुत्यु दर : दोगुनी हो गईं रोजाना की मौतें
कोरोना ट्रैक ‘कोविड19इंडिया’ के मुताबिक 5 अप्रैल की सुबह तक 24 घंटे में देश में एक दिन के भीतर 477 कोरोना मरीजों की मौत हुई जबकि रविवार सुबह चौबीस घंटों के भीतर 838 मरीजों की मौत हुई. दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में रोजाना जितने मरीज संक्रमित हो रहे हैं, उनमें अभी 1.27 प्रतिशत मरीजों की जान जा रही है, जबकि पांच अप्रैल को मृत्युदर 1.31 प्रतिशत थी जो कि आंशिक रूप से कम है.
दुनिया में भारत की स्थिति
भारत रोजाना आने वाले नए संक्रमणों के मामले में अब दुनिया में पहले स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों और इससे रोजाना सबसे ज्यादा होने मौतें दर्ज करने वाले देशों की सूची में भारत फिलहाल चौथे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में दूसरे शाही स्नान पर उमड़ी भारी भीड़, महामारी पर भारी पड़ती आस्था