कोरोना ने एक बार फिर तोड़ा रिकॉर्ड, देश में 2,17,000 से ज्यादा आए पॉजिटिव
Coronavirus Updates: लोग लापरवाही किए बिना मान नहीं रहे और कोरोना हर दिन रिकॉर्ड तोड़ता चला जा रहा है. देश में यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा है. देश में पहली बार पिछले 24 घंटे में 2,17,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. यह आंकड़ा बेहद डराने वाला है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1185 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,74,308 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 1,42,91,917 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब सक्रिय मामले 15,69,743 रह गए हैं. वहीं 1,18,302 लोग कोरोना को मात अस्पताल से घर को लौट चुके हैं. अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,25,47,866 हो गया है.
आपको बता दें कि अब कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या ज्यादा आ रही है वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा घटता जा रहा है. आज की ही बात करें तो 2,17,000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 1,18,000 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. जबकि पहले इसका उल्टा था पहले संक्रमित होने वालों से ज्यादा लोग स्वस्थ होते थे. यह आंकड़ा काफी चिंताजनक है.
वहीं केंद्र व राज्य सरकारें टीकाकरण में और तेजी लाने की कोशिश में लगी हुई हैं. जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. अब तक देश में 11,72,23,509 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कई शहरों व राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है
ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण ताजमहल सहित ASI द्वारा संरक्षित सभी स्मारक 15 मई तक हुए बंद