कोरोना के मामलों में आई गिरावट, देश में 40,000 से ज्यादा मिले नए संक्रमित, 199 की मौत

 
कोरोना के मामलों में आई गिरावट, देश में 40,000 से ज्यादा मिले नए संक्रमित, 199 की मौत

Coronavirus Updates: कोरोना वायरस का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से तेजी के साथ बढ़ रहा था वहीं आज यानि मंगलवार को देश में 40,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि इससे पहले 46,000 के करीब नए मामले सामने आए थे. कोरोना (Corona) के मामलों में गिरावट दर्ज होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. वहीं कोरोना से 199 लोगों की जान गई है. अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,60,166 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 40,715 नए मामले साने आए हैं. अब देश में संक्रमित लोगों की संख्या 1,16,86,796 तक पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरना के कारण 199 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1374212667116687370

29,785 लोग कोरोना को मात देकर लौटे घर

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 29,785 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर को लौट गए हैं. अब देश में अब तक 1,11,81,253 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रह गई है.

वहीं पिछले कई महीनों बाद कोरोना के सक्रिय मामले मार्च में एक बार फिर तीन लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि इससे पहले सक्रिय मामले लगातार दो लाख से नीचे बने हुए थे. अब देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामों की संख्या 3,45,377 हो गई है. आपको बता दें कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है. अब तक 4,84,94,594 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पाकिस्तान ने इन 12 देशों की उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध, जानें

Tags

Share this story