Corona Curfew: यूपी के इन 10 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू
Night Curfew: उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दो हजार से ज्यादा सक्रिय केस होने पर दस जिलों में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगाने का आदेश दिया है. इन जिलों में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर, झांसी और बरेली शामिल है. इन जिलों में 2,000 से अधिक एक्टिव केस होने पर रात्रि 08 बजे से प्रातः 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कोविड संक्रमण के लिए की गई एक वर्चुअल मीटिंग में लिया है. मीटिंग के दौरान जिलों में कोरोना कर्फ्यू के लिए सख्त नियम भी तय किए गए हैं. नए नियमों को देखते हुए अब जिन जिलों में 2000 से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले होंगे, वहां पर सख्त नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना धीरे धीरे कर के अपने पैर फैलाता जा रहा है. गुरुवार सुबह जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20,510 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 4517 कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर को लौटे हैं . उत्तर प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,11,835 पहुंच चुकी है. कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने जिलों में सख्त नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में लगा साप्ताहिक लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश