उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

 
उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू,  बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 15 से 22 जून तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. साथ ही इस कर्फ्यू में लोगों को कुछ राहत दी जा सकती है. इसके अलावा अब चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों को बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री जाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लेकर जानी होगी. तभी उन्हें वहां प्रवेश दिया जाएगा.

वहीं उत्तराखंड मिन सुबोध उनियाल ने बताया है कि कोविड कर्फ्यू 15 से 22 जून तक बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ बदलावों के साथ पुराने एसओपी का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों को अब केवल निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट के साथ बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री जाने की अनुमति है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1404333661558738945

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां की सरकार ने यह फैसला लिय़ा है. हालांकि वहां अभी लोगों को लॉकडाउन से हल्की सी छूट दी गई है. वहीं चार धाम यात्रा पर भी पाबंदी लगा दी गई थी. हालांकि अभी वहां सिर्फ चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों को ही कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर आने की अनुमति है.

ये भी पढ़ें: धीमी होती रफ़्तार में 10 लाख से कम हुए एक्टिव केस, मौतों ने बढ़ाई चिंता

Tags

Share this story