कोरोना के आंकड़े आश्चर्यजनक, पिछले 24 घंटे में 40,000 के करीब आए नए मामले, 154 की मौत

 
कोरोना के आंकड़े आश्चर्यजनक, पिछले 24 घंटे में 40,000 के करीब आए नए मामले, 154 की मौत

Coronavirus Updates: कोरोना वायरस के पिछले कुछ दिनों से ऐसे आंकड़े देखने को मिल रहे हैं जो कि सबके लिए आश्चर्यजनक हैं. देश में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 40,000 के करीब नए मामले सामने आए हैं जो कि कल 35,000 से अधिक नए संक्रमित मिले थे. वहीं देश में 154 लोग कोरोना (Corona) के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 58 मरीजों को जान चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1372762599352274947

ये हो गया है कोरोना का आकड़ा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक 1 करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 71 हजार 282 सक्रिय केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 59 हजार 370 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,57,383 लोगों की कोरोना जांच की गई है.

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,833 नए मामले सामने आए जो पिछले साल मार्च से रोजाना के सबसे अधिक मामले हैं. गुरुवार को 58 मरीजों की मौत हो गई थी. आपको बता दें कि राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान 12,764 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 21,75,565 हो गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना एंटीबॉडी के साथ दुनिया में पहली बच्ची का हुआ जन्म, गर्भवती को लगी थी वैक्सीन

Tags

Share this story