कोरोना का कहरः दिल्ली में लगा साप्ताहिक लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
Weekend Lockdown: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में अब साप्ताहिक लॉकडाउन (शनिवार और रविवार) लगा दिया गया है. इस लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर किसी की बाहर निकलने की अनुनति नहीं होगी. कोरोना के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें यह निर्णय लिया
गया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के दौरान कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड की समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 5,000 बेड उपलब्ध हैं. इसलिए बेड को लेकर कोई दिक्कत नहीं है.
दिल्ली में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 17,282 नए मामले सामने आए थे. चिंता वाली बात यह है कि इस लहर में पहली बार मृतकों की संख्या 104 आई थी. वहीं, एक दिन पहले 13,468 मामले आए थे. इससे एक तरफ जहां सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: फ्लाइट में सफर करने से पहले यात्री जान लें ये नए नियम