कोरोना का कहरः दिल्ली में प्राइवेट और सरकारी स्कूल अगले आदेश तक बंद
School Closed: कोरोना वायरस तेजी से साथ अपने पैर फैला रहा है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सख्त फैसला लिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने घोषणा कर दी है कि सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर रहेंगे. इसके साथ ही सभी स्कूलों में क्लासों का संचालन भी नहीं होगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं.’
दिल्ली सरकार ने कुछ दिनों पहले राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला भी लिया है. जिससे बेवजह लोग घर के बाहर न घूमें. लोगों से अपील की गई है कि वह घर में रहें और सुरक्षित रहें. जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.
एम्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 20 डॉक्टरों ने COVID19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है जिनमें से 2 संकाय सदस्य हैं, बाकी डॉक्टर हैं. इसके अलावा 6 एमबीबीएस छात्र भी संक्रमित हैं. इनमें से केवल 3 डॉक्टर वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन की महारानी के पति प्रिंस फिलिप का 99 वर्ष की उम्र में निधन, कोरोना से हुए थे संक्रमित