काबू में कोरोना: देश में तीन लाख से कम आए नए मामले, 3,78,000 से ज्यादा हुए ठीक
Coronavirus Updates: देश में लॉकडाउन होने से कोरोना के नए मामलोंं रोजाना गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 2,80,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं जबकि कल यानि रविवार को यह आंकड़ा तीन लाख के पार था. वहीं पिछले 24 घंटे में 3,78,741 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. सबसे अच्छी बात यह है कि कोरोना से संक्रमित होने वालों से ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,81,386 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं अब कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 2,49,65,463 तक पहुंच गया है. वहीं अब सक्रिय मरीज 35,16,997 रह गए हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. वहीं फिछल 24 घंटे में कोरोना से 4,106 लोगों की मौत हुई है. अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2,74,390 तक पहुंच गया है.
देश में लॉकडाउन का असर तेजी से देखने को मिल रहा है वो इसलिए क्योंकि पहले कोरोना के नए मामले चार लाख का आंकड़ा पार कर रहे थे लेकिन अब कोरोना के नए तीन लाख से भी कम आ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में कोरोना के एक लाख मामलों में कमी हुई है.
वहीं देश में टीकाकरण का अभियान तेजी के साथ चल रहा है. आपको बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए अब तक 18,29,26,460 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं आज कोरोना से जंग लड़ने के लिए 2DG दवा को मैदान में उतारा गया है जिससे कोरोना के नए मामलों में कमी आए और कोरोना से ग्रस्त मरीज जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर को लौटें.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग लड़ने के लिए 2DG दवा लांच, जानें संक्रमित लोगों को कैसे लेनी है दवा