कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में 3.86 लाख नए कोरोना केस, 2.91 लाख लोग हुए ठीक

 
कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में 3.86 लाख नए कोरोना केस, 2.91 लाख लोग हुए ठीक

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. हर दिन कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है और अब डेली केसों का आंकड़ा भी करीब 4 लाख छूने को है. देश में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 386,888 मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है.

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को एक दिन में 3501 लोगों की मौत होने के बाद इस घातक बीमारी के मृतकों की संख्या 2,08,313 हो गई है. हालांकि, बुधवार के आंकड़ों से इसकी तुलना की जाए तो थोड़ी राहत दिख रही है. बुधवार को 24 घंटे के दौरान 3647 मौतें दर्ज की गई थीं, मगर कल यह आंकड़ा घटकर 3501 पर आया है.

WhatsApp Group Join Now

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.86 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौत: 3,501
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.91 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.87 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.53 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.08 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 31.64 लाख

सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में :

मौत के नए मामलों में सर्वाधिक 771 मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली में 395, छत्तीसगढ़ में 251, उत्तर प्रदेश में 295, कर्नाटक में 270, गुजरात में 180, झारखंड में 145, पंजाब में 137, राजस्थान में 158, उत्तराखंड में 85 और मध्य प्रदेश में 95 लोगों की मौत हो गई.

देश में अब तक हुई कुल 2,08,313 मौत में से 67,985 महाराष्ट्र में, 15,772 दिल्ली में, 15,306 लोगों की कर्नाटक में, 13,933 की तमिलनाडु में, 12,238 उत्तर प्रदेश में, 11,248 लोगों की पश्चिम बंगाल में, 8909 की पंजाब में और 8312 लोगों की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है. हालांकि बतादें, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है.

ये भी पढ़ें: कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए Yogi सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें नया आदेश

Tags

Share this story