कोरोना अपडेट: देश में दिखी नए मामलों में कमी लेकिन डरा रहे बढ़ते मौत के आंकड़े

 
कोरोना अपडेट: देश में दिखी नए मामलों में कमी लेकिन डरा रहे बढ़ते मौत के आंकड़े

भारत में लगातार कम हो रहे कोरोना के नए मामले तो राहत देने वाले हैं, लेकिन मौत की बढ़ती संख्या चिंता करने वाली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो कोरोना जब भारत में पीक पर था यानी रोज चार लाख के नए मामले सामने आ रहे थे, उसकी तुलना में आज के मौत का आंकड़े परेशान करने वाले हैं.

बतादें, भारत में 6 मई को सबसे ज्यादा नए केस सामने आए थे. उस दिन 3920 मरीजों की कोरोना के कारण जान चली गई थी. वहीं, पिछले 24 घंटों में 2.62 लाख नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है तो मौतों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. covid19india.org द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4334 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले 7 मई को 4,233 लोगों की मौत हुई थी.

WhatsApp Group Join Now

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 2.62 लाख
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 4.22 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 4,334
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.52 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.15 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.78 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 33.48 लाख

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग लड़ने के लिए 2DG दवा लांच, जानें संक्रमित लोगों को कैसे लेनी है दवा

Tags

Share this story