कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में 3.53 लाख हुए रिकवर तो 3.66 लाख नए केस हुए दर्ज़

 
कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में 3.53 लाख हुए रिकवर तो 3.66 लाख नए केस हुए दर्ज़

देश में कोरोना से रविवार को एक दिन में 3.53 लाख लोग स्वस्थ हुए. इससे सक्रिय मामलों में कमी आई हैं. रविवार को नए संक्रमितों की कुल संख्या अब 3,66,317 रही, वहीं मरनेवाले कोरोना मरीजों की संख्या में भी कुछ कमी आई और यह 3747 पर ही रुक गई.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.66 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,747
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.53 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.26 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.86 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.46 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 37.41 लाख

दस राज्यों में 71 फीसदी से ज्यादा नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में आए 3,66,317 मामलों में से 71.75 फीसदी, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं. सूची के अन्य 10 राज्यों में केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं.

WhatsApp Group Join Now

कुल 30.22 करोड़ नमूनों की जांच पूरे देश में की गई हैं, जबकि दैनिक कोविड-19 संक्रमण दर 21.64 प्रतिशत है. 20 राज्यों में 10 लाख की आबादी पर मृत्यु राष्ट्रीय औसत (176) से कम है, जबकि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह राष्ट्रीय स्तर से अधिक है.

ये भी पढ़ें: दायित्व एनजीओ और द वोकल न्यूज की पहल: पीएम मोदी के ‘बाल मित्रों’ ने कोविड टीकाकरण संदेश को बढ़ाया आगे

Tags

Share this story