कोरोना की करामात! देश में रिकॉर्ड तोड़ 1,15,736 लोग आए पॉजिटिव, जानें कितनों की हुई मौत
Coronavirus updates: भारत में आज कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. आज कोरोना के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इन बढ़ते केसों से स्थित और भी ज्यादा भयावह हो सकती है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले 1 लाख पंद्रह हजार से ऊपर आए हैं. यह पिछले 24 घंटे में मिलने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कोरोना से 630 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में आज काफी इजाफा देखने को मिला है. जो कि सभी के लिए एक चिंता का विषय हैै.
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1,28,01,785 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 8,43,473 है तक पहुंच गया है. वहीं 24 घंटे के दौरान 630 लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है. अब तक कोविड से देश में कुल 1,66,177 लोगों की मौत हो चुकी है.
59,856 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 59,856 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ये लोग कोरोना को मात देकर घर को लौट चुके हैं. वहीं अब तक 1,17,92,135 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं देश में अब तक 8,70,77,474 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
अगर हम पहले की बात करें तो संक्रमित मामलों से ज्यादा लोग स्वस्थ होते थे, लेकिन अब लोगों की लापरवाही के कारण इसका उल्टा हो रहा है. अब संक्रिमत लोगों की संख्या अधिक आ रही है और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर आधी होती जा रही है. जबकि पहले ऐसा नहीं था.
ये भी पढ़ें: एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल बच्चों का इम्यून सिस्टम करता है कमजोरः शोध