India vs England: क्रिकेट पर कोरोना का साया, भारत-इंग्लैंड एकदिवसीय सीरीज पर गिर सकती है गाज!
India vs England: अभी भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही है. इसके बाद भारत दौरे पर आई इंग्लैंड को तीन एकदिवसीय मुकाबले और खेलने हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार तीनों मुकाबले एमसीए स्टेडियम पुणे में आयोजित किए जाएँगे. हालाँकि, आगामी एकदिवसीय सीरीज के होने पर संशय बना हुआ है क्यूंकि देश में कोरोना के मामलों में अचानक से तेजी देखी जा रही है. खासकर महाराष्ट्र में कोविड-19 का ग्राफ ऊपर चढ़ना शुरू हो गया है.
मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने भी इसे लेकर अपनी चिंता दिखाई है. खराब होते हालातों को देखते हुए और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए देश में सभी घरेलू प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई है. इसमें आगामी वीनू माकंड ट्राफी भी शामिल है.
आईपीएल 14 का सफलतापूर्वक आयोजन करना बोर्ड के लिए सबसे बड़ी चुनौती
अभी आईपीएल 14 के शुरू होने में भी महीने से भी कम समय रह गया है, ऐसे में बोर्ड देश में कोरोना की स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. चूँकि आईपीएल इस साल छह जगहों पर खेला जाना है जिसमें मुंबई भी शामिल हैं, ऐसे में सफलतापूर्वक इसे आयोजित करना बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.
वही मुंबई में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा निकलकर सामने आ रहे हैं ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले वनडे सीरीज पर भी स्थगित होने का खतरा है.
बता दें कि कोरोना से पैदा हुए स्थिति के कारण 2020-21 का घरेलू सत्र भारत में काफी लेट शुरू हुआ था. घरेलू टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को मैदान में उतरने के लिए जनवरी तक का लम्बा इंतजार करना पड़ा था. बोर्ड के 89 वें एजीएम मीटिंग के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से सत्र की शुरुआत हुई और 18 फरवरी को चेन्नई में आगामी आईपीएल के लिए नीलामी आयोजित की गई.
वही घरेलू टी20 टूर्नामेंट के बाद विजय हजारे ट्रॉफी भारत के विभिन्न जगहों पर सफलतापूर्वक आयोजित हुई. फाइनल बीते रविवार को मुंबई और यूपी के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. महिलाओं की सीनियर टीम का वनडे टूर्नामेंट को भी हाल ही में कराए जाने की योजना थी, लेकिन अब आगामी घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बटलर की आंधी में उड़े भारतीय गेंदबाज, पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे