Coronavirus: भारत में sputnik v वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मिली मंजूरी
Vaccine Updates: कोरोना वायरस का प्रकोप भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी चल रहा है. वहीं अब वैक्सीन को लेकर एक राहत भरी खबर आ रही है. सूत्रों के हवाले मिल रही जानकारी के अनुसार भारत में स्पूतनिक-वी (sputnik v) वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. अब भारत में कोरोना से बचाव के तीन वैक्सीन हो गई हैं.
कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी के इस्तेमाल लिए सोमवार को एक्सपर्ट कमेटी की एक बैठक हुई. जिसमें इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. जिससे लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वैक्सीन लोगों को कब से लगाई जाएगी.
अभी देश में कोरोना से बचाव के लिए देश में दो वैक्सीन विकसित किए गए हैं. इनमें से एक कोविशील्ड है और दूसरा कोवैक्सीन है. खबर यह भी है कि इस साल की तीसरी तिमाही के अंत तक पांच और वैक्सीन आ सकती हैं. इनमें स्पूतनिक V, बायोलॉजिकल ई द्वारा विकसित जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन, सीरम इंडिया की नोवावैक्स वैक्सीन, जायडस कैडिला वैक्सीन और भारत बायोटेक की इंट्रानसल वैक्सीन है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के 50 % से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित, अब जज घर से करेंगे मामले की सुनवाई