Coronavirus New Variant: अब इस नए वैरियंट XBB 1.16 ने मचाया बवाल, जानें कितना है खतरनाक

 
Coronavirus New Variant: अब इस नए वैरियंट XBB 1.16 ने मचाया बवाल, जानें कितना है खतरनाक

Coronavirus New Variant: एक बार फिर कोविड केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के XBB 1.16 वेरिएंट के कुल 76 केस पाए गए हैं. ये देश में हाल के मामलों में वृद्धि के पीछे का कारण हो सकते हैं. XBB 1.16 सब वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर XBB 1.16 सब वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है. शनिवार (18 मार्च) को गुरुग्राम में दो नए मामले दर्ज हुए हैं. जनवरी महीने से 19 मार्च के बीच 451 मामले H3N2 के दर्ज हुए हैं, जिसके बाद राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई हैं. पुडुचेरी में 26 मार्च तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

H3N2 इन्फ्लुएंजा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. महाराष्ट्र के पुणे शहर में 73 साल के बुजुर्ग ने बीते शुक्रवार (17 मार्च) को इस वायरस के चलते दम तोड़ा है.

Coronavirus New Variant कितना है खतरनाक

इन दोनों वायरस के सामान्य लक्षण भले ही एक जैसे लगते हों, लेकिन दोनों का इलाज अलग-अलग है. H3N2 एक सामान्य वायरस है जो मौसमी इन्फ्लुएंजा का कारण बनता है. यह कोई नया वायरस नहीं है. यह इन्फ्लुएंजा A वायरस की तरह ही है. XBB 1.16, कोरोना वायरस का सब-वेरिएंट है. अगर आपको कोई लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं.

WhatsApp Group Join Now

H3N2 इन्फ्लुएंजा संक्रमण हो या कोरोना का नया XBB 1.16 सब वेरिएंट, दोनों में लोगों को खांसी-बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द जैसी समस्याएं महसूस होती हैं. घरघराहट, खांसी, तेज बुखार और निमोनिया के लक्षण H3N2 संक्रमण के लक्षण हैं. वहीं COVID से जुड़े वेरिएंट में सिरदर्द, शरीर में दर्द, थकान, गले में खराश और बहती या बंद नाक के लक्षण नजर आते हैं.

इसे भी पढ़ें: Weather Today Update: दिल्ली- नोएडा यूपी में बारिश से बदला मौसम, अगले 3 दिन के लिए जारी अलर्ट, जानें देशभर का हाल

Tags

Share this story