Coronavirus: उद्धव ठाकरे रात 8ः30 बजे करेंगे बैठक, महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन?

 
Coronavirus: उद्धव ठाकरे रात 8ः30 बजे करेंगे बैठक, महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन?

Coronavirus Updates: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है. राज्य में रोजोना दैनिक मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) ने आज रात 8.30 बजे एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में वह लॉकडाउन से संबंधित एलान कर सकते है.। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों उन्होंने एक बैठक के दौरान लॉकडाउन लगाने पर जोर दिया था. जिससे लोगों की निगाहें इस बैठक पर टिकी हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यहां दैनिक मामलों की संख्या बढ़ रही है और 57 हजार से अधिक के स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि जांचों की संख्या बढ़ रही है लेकिन औतस दैनिक मामलों के मुकाबले यह काफी कम है. अगर आरटी-पीसीआर जांच की स्थिति देखें तो इसमें कमी देखने को मिली है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 6,826 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं 3,518 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर को लौट चुके हैं. कोरोना के कारण 65 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जिले में अब संक्रमण के कुल मामले 2, 91,043 हो गए हैं, इनमें से दो लाख 24 हजार 78 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब कोरोना के सक्रिय मामले अब 61,062 रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘पठान’ के क्रू मेंबर आए पॉजिटिव, शाहरुख खान हुए क्वारंटीन

Tags

Share this story