Coronavirus Updates: कोरोना ने बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में 18,000 के करीब आए मामले
Coronavirus Updates: देश में कोरोना अपने पैर एख बार फिर से फैला रहा है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गईं हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17,921 नए मामले सामने आए हैं. जबकि मंगलवार को 16,000 से कम मामले सामने आए थे. देश भर में 133 लोगों की कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण मौत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 12 लाख 62 हजार 707 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 1 करोड़ 9 लाख 20 हजार 46 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी बढ़ रहे हैं. देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 1 लाख 84 हजार 598 सक्रिय केस हैं. भारत में अब तक कुल 1 लाख 58 हजार 63 लोगों की मौत हो चुकी है.
22.34 करोड़ से ज्यादा लोगों की हो चुकी है कोरोना जांच
देश में टीकाकरण का दूसरा चरण तेजी से चल रहा है, जिसमें 60 की उम्र से ऊपर वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है. देश में अब तक 22.34 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 9 मार्च, 2021 तक 22,34,79,877 सैंपलों की जांच हो चुकी है.
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,864 एक्टिव केस बढ़े हैं, जिससे कोरोना की एक्टिव दर बढ़कर 1.64% हो गई है. इसी दौरान देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,652 रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 96.96% हो गई है. भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.40% है.
ये भी पढ़ें: लाल कृष्ण आडवाणी ने लगवाई वैक्सीन, पिछले 24 घंटे में 16,000 से कम आए नए मामले