Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में दर्ज की गई भारी गिरावट

  
Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में दर्ज की गई भारी गिरावट

Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामले जिस प्रकार से महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में बढ़े हैं, इसे देखते हुए देश में टीकाकरण का अभियान भी तेजी से चल रहा है. सभी के लिए एक अच्छी है कोरोना के दैनिक मामलों में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है.

पिछले 24 घंटे में देश में मंगलवार को कोरोना (Corona) के 12,286 नए मामले सामने आए हैं. जबकि सोमवार को 15,510 नए मामले सामने आए थे. आपको बता दें कि इससे पहले करीब एक हफ्ते तक कोरोना के दैनिक मामले 16,000 से ऊपर आ रहे थे. जिससे राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गईं थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 12,286 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.11 करोड़ के पार हो गया है. अब देश में संक्रमित केसों की संख्या 1,11,24,527 हो गई है. 

https://twitter.com/ANI/status/1366602232741859328

पिछले 24 घंटे में 91 लोगों ने गंवाई जान

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी कर के बताया है कि पिछले 24 घंटे में 91 लोगों की मौत चुकी है. अब देश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,57,248 हो गई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से कम आ रही है. जो कि सभी लोगों के लिए चिंता का विषय है.

पिछले 24 घंटे में 12,464 मरीज कोरोना वायरस को हराकर अपने घर वापस लौटे हैं. अब तक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,07,98,921 हो गया है. वहीं देश में सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

आपको बता दें कि अब तक देश में 1,48,54,136 लोगों को कोरोना की टीका लग चुका है और एक मार्च से बुजुर्गों और गंभीर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. इस चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने खुद भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली खुराक लेकर की. आज से सुप्रीम कोर्ट के जजों और उनके परिवारों को भी टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बाद चीनी मूल की जनता के खिलाफ अमेरिका में बढ़ी नफरत, अबतक हुए कई हमले

Share this story

Around The Web

अभी अभी