Coronavirus Updates: दिल्ली में सक्रिय केस हुए 2,000 से कम, 11 लोगों को गंवानी पड़ी जान
Coronavirus Updates: दिल्ली (Delhi) में कोरोना के नए मामलों का ग्राफ दिन प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 89 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट पर 0.16 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 173 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं. वहीं कोरोना के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 89 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब सक्रिय मामलों की संख्या 1,996 रह गई है. जबकि कल यह आंकड़ा दो हजार से ऊपर था. वहीं पिछले 24 घंटे में 173 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए हैं. अब तक कोरोना से 14,05,460 लोग ठीक हो चुके हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. वहीं अब तक 24,925 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि दिल्ली अब 563 लोग होम आईसोलेट हैं. जिनका उपचार चल रहा है. इसके अलावा पिछले 24 घंंटे में 11,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन में शीर्ष स्थान पर काबिज हुआ चीन, लगा चुका है 1 अरब टीके: रिपोर्ट