Noida: कार की तरह नोएडा की सड़कों पर दौड़ेगी देश की पहली पॉड टैक्सी, जानें पहले कहां से होगी शुरू

Noida: दिल्ली से नोएडा को प्राधिकरण पूरी तरह से चमकाने में लगा हुआ है, एक तरह जहां पर सिग्नेचर ब्रिज का काम जोरों पर चल रहा है. वहीं अब दूसरी तरफ नोएडा की सड़कों पर देश की पहली पॉड टैक्सी (Pod Taxi) चलाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए सर्वे शुरू हो चुका है और पहले यह टैक्सी कौन से रूट पर चलेगा इसका भी निर्धारण कर लिया गया है. इतना ही नहीं आवासीय सेक्टरों में भी पॉड टैक्सी को लेकर डीपीआर बनवाई जा चुकी है.
दरअसल, यह य़ोजना यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) लेकर आया है. यीडा अपने अधिकार क्षेत्र में विकसित हो रहे आवासीय और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए ये योजना लेकर आ रहा है. इस योजना के तहत पहले पॉड टैक्सी, ट्राम और फिर सिटी बस चलाने की प्लानिंग की जा रही है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है.
12 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक पहले इस पॉड टैक्सी को नोएडा हवाई अड्डे से नोएडा फिल्म सिटी के बीच चलाए जाने की योजना है. जिसमें 14.6 किलोमीटर के मार्ग में 12 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है. वहीं अधिकारियों ने ट्राम और सिटी बस सेवा शुरू करने के लिए शहरों का सर्वे शुरू कर दिया है. इससे कम खर्च पर लोग बिना किसी परेशानी के अपने घर या ऑफिस तक आसानी से पहुंच सकेंगे.
क्या है Pod Taxi?

‘पॉड टैक्सी’ भारत के अभी किसी भी मेट्रो सिटी में नहीं चली हैं, क्योंकि ये केवल विदेशों में ही चलती हैं. हालांकि देखने में ये एकदम कार की तरह ही होती हैं, लेकिन इनका लुक एकदम अलग होता है. साथ ही इनके चलने की रफ्तार भी काफी अधिक होती है. इसलिए इन्हें स्टील के ट्रैक पर चलाया जाता है. वहीं खास बात ये है कि पॉड टैक्सी बिना किसी ड्राइवर के चलती है.
क्या होता है TRAM?

ट्राम एक तरह की लोकल ट्रेन होती है जो कि सड़कों पर बिछी पटरियों के जरिए आपको शहरों में घुमाती है. ये ट्रेन बिजली और डीजल दोनों से चलती है. इसका अधिकतर उपयोग विदेशों में होता है जैसा कि आपने फिल्मों में भी देखा होगा. इसका सफर काफी आरामदायक और मजेदार माना जाता है क्योंकि इसमें आपको शहर का नजारा देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा से लेकर राजस्थान तक बारिश का येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम