COVID-19 वैक्सीनेशन पर Dayitwa NGO की पहल, देश-विदेश गूंजा 'बालमित्रों' का संदेश

 
COVID-19 वैक्सीनेशन पर Dayitwa NGO की पहल, देश-विदेश गूंजा 'बालमित्रों' का संदेश

भारत सहित कई देशों में जहां कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर फैला रहा है. वहीं दायित्व एनजीओ (Dayitwa NGO) कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए काफी तेजी से प्रेरित कर रहा है. यह एनजीओ एनआरआई (NRI) बच्चों के साथ मिलकर 'बालमित्रों' अभियान चला रहा है. जिसमें बच्चे लोगों से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं. बच्चों के इस संदेश की आवाज देश विदेश तक गूंज रही है.

कोरोना वायरस के शुरुआती दौर से ही दायित्व एनजीओ लोगों को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. दायित्व एनजीओ की पहल इन दिनों देश विदेश तक जा पहुंची है. इस संस्था ने अपना दायित्व निभाते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए 'बालमित्रों' अभियान चलाया है जिसमें देश विदेश के बच्चे जुड़े हैं.

WhatsApp Group Join Now

देश-विदेश के यह बच्चे लोगों को जागरूक करते हुए अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं और अपनी इम्यूनिटी बढ़ाएं. जिससे कोरोना वायरस की इस चेन को तोड़ने में आसानी मिल सके. देश विदेश के इन बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही लोग इस अभियान से तेजी के साथ जुड़ भी रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=rAQq8VH_BL4

प्रधानमंत्री ने बालमित्रों से किया था आग्रह

आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि स्वच्छता कार्यक्रम के समय मेरे बाल मित्रों ने बहुत मदद की थी. उन्होंने कहा कि मैं अपने बालमित्रों से कहना चाहता हूं कि घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना कारण कोई घर के बाहर ना निकले.

प्रधानमंत्री ने कहा था कि प्रचार माध्यमों से भी मेरी प्रार्थना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए और भी प्रयास करें जिससे डर का माहौल कम हो सके. साथ ही उन्होंने बाल मित्रों से लोगों को टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी आग्रह किया था. अब दायित्व एनजीओ की पहल बालमित्रों का संदेश देश विदेश तक पहुंच रहा है. जिससे जागरूक होकर लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देश में तीन लाख से कम आए नए मामले, 3,78,000 से ज्यादा हुए ठीक

Tags

Share this story