कोरोना से 21 राज्य के 72 जिले रेड अलर्ट में आए, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जांच और जीनोम सीवेंक्सिंग बढ़ाने की सलाह

 
कोरोना से 21 राज्य के 72 जिले रेड अलर्ट में आए, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जांच और जीनोम सीवेंक्सिंग बढ़ाने की सलाह

Coronavirsu: कोरोना के कस लगातार बढ़ रहे हैं। आज 6155 लोग संक्रमित मिले और 11 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस से हुई है। केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की मिटिंग की। इस दौरान मंडाविया ने सभी से सतर्क रहने को कहा। कुछ राज्यों ने देश के स्तर पर कोई एसओपी जारी करने की मांग कीं, ताकि इसे समय रहते संक्रमण रोका जाए। मंडाविया ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना की जांच और जीनोम सीवेंक्सिंग बढ़ानी होगी। कोरोना मामलों के चलते देश के 21 राज्य के 72 जिले रेड अलर्ट में आए हैं। पिछले वीक के दौरान इन जिलों में 12 से 100 फीसदी तक सैंपल कोरोना संक्रमित मिले।

दिल्ली में कोरोना केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 733 मामले सामने आए हैं। वहीं 460 मरीज ठीक हुए हैं। 2 लोगों की मौत भी हुई है। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.93 फीसदी पर पहुंच चुका है। बचाव के लिए मास्क और दो गज दूरी बनाए रखें।

एमपी में 29 नए मरीज मिलने से हडकंप

मप्रद में कोरोना के मामले फिर बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 29 मामले सामने आए। इसमें सबसे अधिक 13 पॉजिटिव केस भोपाल से मिले हैं। जिसके बाद शहर में एक्टिव केस की संख्या 90 हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज थ्री ईएमई सेंटर, डीआरएम कार्यालय और एयरपोर्ट रोड इलाके में हैं। भोपाल के बाद इंदौर में 6, खंडवा में 3, नर्मदापुरम - नरसिंहपुर में 1-1 नए 'मरीज मिले हैं। राजधानी भोपाल के 90 एक्टिव मामलों की बात की जाए तो इसमें 1 व्यक्ति नॉन वैक्सीनेटेड है। बाकी सभी मरीज वैक्सीनेटेड है।

WhatsApp Group Join Now

किसान आंदोलन से आई कोरोना की लहर!

देश में कोरोना वायरस फैलने को लेकर  देश-दुनिया के 7 संस्थानों की रिसर्च में खुलासा हुआ है कि किसान आंदोलन से भारत में कोरोना की लहर आई है। इस रिसर्च और रिपोर्ट को तैयार करने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में लगभग एक साल का समय लगा है। 'एमडीपीआई कोविड' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की पहली लहर का कारण किसान आंदोलन था। कोरोना के अल्फा वेरिएंट पर किए गए शोध के बाद ये दावा किया जा रहा है। इस रिसर्च में 15 वैज्ञानिक और रिसर्चर शामिल थे।

ये भी पढ़ें- Coronavirus को लेकर चीन पर भड़का WHO, फिर उठाए सवाल! तुरंत मांगा ये डेटा

Tags

Share this story