Covid 19: लापरवाही के कारण देश में नए मामलों की संख्या बढ़ी, सक्रिय केस 6,27,000 से अधिक

 
Covid 19: लापरवाही के कारण देश में नए मामलों की संख्या बढ़ी, सक्रिय केस 6,27,000 से अधिक

Coronavirus Updates: देश में अनलॉक होने के बाद से लोगों में लापरवाही देखने को मिल रही है. जिसके कारण कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 54,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि कल यानि बुधवार को 50,000 से ज्यादा नए मामले आए थे. इसके अलावा 1,321 लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं अब देश में कोरोना के सक्रिय मामले 6,27,057 रह गए हैं.

केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 54,069 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. अब तक 3,00,82,778 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं. वहीं राहत देने वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 68,885 लोग कोरोना को मात स्वस्थ हुए हैं. अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,90,63,740 पर पहुंच गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1407912602668204033

वहीं मौत के आकंड़ों में कुछ खास गिवाचट देखने को नहीं मिल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,321 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. वहीं अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,91,981 हो गई है. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 30,16,26,028 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहे ‘नट्टू काका’ ने कहा: ‘मेकअप के साथ मरना पसंद करूँगा’

Tags

Share this story