Covid-19 Pandemic: देश के 146 जिले सरकार के लिए चिंता का विषय, इनमें 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट- केंद्र

 
Covid-19 Pandemic: देश के 146 जिले सरकार के लिए चिंता का विषय, इनमें 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट- केंद्र

कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन इजाफा हो रहा है. मरीज दर दर भटकने को मजबूर है क्योंकि अस्पतालों बेड और ऑक्सीजन की किल्लत है. इस बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने आज एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित कर कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में देश के लगभग सभी राज्य हैं. अभी जो एक्टिव केस हैं वो पिछले साल के एक्टिव केस के दोगुना है.

146 जिले चिंता का विषय

राजेश भूषण ने कहा कि देश के 146 जिले सरकार के लिए चिंता का विषय हैं, इन जिलों में 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में देश के लगभग सभी राज्य हैं. अभी जो एक्टिव केस हैं वो पिछले साल के एक्टिव केस के दोगुना है.

WhatsApp Group Join Now

1 लाख एक्टिव केस

उन्‍होंने कहा कि 740 जिलों में से 146 जिलों में 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हैं ये जिले चिंता का विषय बने हुए हैं जबकि 274 जिले में 5 से 15% पॉजिटिविटी रेट है.स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने कहा कि 308 जिलों में 5% से कम पॉजिटिविटी रेट हैं. पांच राज्य में एक्टिव केस 1 लाख से ज्यादा हैं.

वैक्सीन के बाद पॉजिटिव

ये राज्‍य हैं-महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल.उन्‍होंने बताया कि रेलवे ने शकूरबस्ती और आनन्द विहार में 1200 बेड की और DRDO ने 500 बेड की व्यवस्था की है. देश मे कोवैक्सीन 1.1 करोड़ लोगों ने लिया जिसमे पहली डोज लेने के बाद 4208 और दूसरी डोज लेने के बाद 695 पॉजिटिव हुए.

कोविशील्ड के बाद पॉजिटिव

इसी तरह कोविशील्ड (11.6 करोड़) की पहली डोज के बाद 17145  और दूसरी डोज के बाद 5014 पॉजिटिव हुए. स्वस्थ्य सचिव ने स्पष्ट कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से अब प्राइवेट अस्पतालों को टीका नहीं मिलेगा जबकि सरकारी सेन्टर्स पर पहले की तरह फ्री वैक्सीनेशन होगी. वैक्सीनेशन सेन्टर्स को अभी के मुताबिक प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. 

इन शर्तों पर मिलेगा टीका

राजेश भूषण ने आगे कहा कि भारत सरकार पहले की ही तरह वैक्सीन अलॉट करेगी और एडवांस में राज्यों को केंद्र बताएंगी कि आपको कितनी वैक्सीन मिल रही है. फरफामेंस, इंफेक्शन का रेट और वेस्टेज क्या है, इन आधार पर केंद्र से राज्यो को टीका मिलेगा.

7500 मीट्रिक टन प्रोडक्शन

ऑक्‍सीजन के बारे में उन्‍होंने कहा कि देश में इसका प्रोडक्शन 7500 मीट्रिक टन है जिसमे कुछ उद्योगों और कुछ अस्पतालों में इस्तेमाल होता है. 6600 मीट्रिक टन आज राज्यों को एलोकेट किया गया है. कुछ विशेष उद्योगों को छोड़कर अन्‍य को ऑक्सीजन की सप्लाई प्रतिबंधित होगी जिससे कि अस्पतालों को मिल सके. स्टील प्लांट, जिनके पास कैप्टिव प्लांट हैं उन्हें ऑक्सीजन मिलती रहेगी.

यह भी पढ़ें : देश में वैज्ञानिकों को कोरोना का मिला ‘ट्रिपल म्युटेंट’, भारत के लिए बढ़ी परेशानी

 

Tags

Share this story