Covid-19 Vaccination India : 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू, जानें क्या है गाइडलाइन्स
Covid-19 Vaccination India : भारत (India) ने आज से 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है. देश अब अपने COVID-19 टीकाकरण कवरेज का विस्तार कर रहा है जिसके तहत यह चरण शुरु किया गया है.
आज से 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए एहतियाती खुराक लेने के लिए सह-रुग्णता की स्थिति को भी हटा दिया गया है और अब 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग बूस्टर शॉट ले सकते हैं.
12-14 आयु वर्ग के लोगों को दी जाने वाली COVID-19 वैक्सीन Corbevax होगी, जिसे बायोलॉजिकल इवांस, हैदराबाद द्वारा निर्मित किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने का आग्रह किया.
https://twitter.com/narendramodi/status/1503949505699336197?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503949505699336197%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Findia-news%2Fcovid-19-vaccine-for-ages-12-to-14-booster-jab-for-all-above-60-from-today-2825399
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पहले कहा था कि 12 से 14 वर्ष की आयु के लाभार्थियों के लिए केवल कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का उपयोग किया जाएगा.
Corbevax भारत में COVID-19 के खिलाफ तीसरा टीका बन गया है और यह उन सभी केंद्रों पर उपलब्ध होगा जहां मुफ्त टीकाकरण उपलब्ध है.
मंगलवार को केंद्र ने 12-14 साल के बीच के बच्चों के COVID-19 टीकाकरण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे. दिशानिर्देशों में कहा गया है कि Biological E के इंट्रामस्क्युलर वैक्सीन कॉर्बेवैक्स की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएंगी.
केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि 15-18 साल के आयु वर्ग के टीकाकरण के दौरान 14-15 वर्ष के बीच के लाभार्थियों को पहले ही कवर किया जा चुका है.
कोरोना वैक्सीन दिशानिर्देशों के अनुसार, 1 मार्च, 2021 तक देश में 12 और 13 वर्ष की आयु के 4.7 करोड़ बच्चे हैं.
दिशानिर्देशों के अनुसार 2010 या उससे पहले पैदा हुए सभी लाभार्थी, जो पहले ही 12 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं - CoWIN पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे.
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए दिशानिर्देश हैं कि अब एहतियाती खुराक नौ महीने पूरे होने पर प्रदान की जा सकती है. दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है कि एहतियाती खुराक का टीकाकरण उसी टीके से होना चाहिए जिससे प्राथमिक टीकाकरण किया गया था.
पंजीकरण निम्नलिखित मोड के माध्यम से किया जा सकता है :
परिवार के सदस्य के CoWIN पोर्टल पर मौजूदा अकाउंट के माध्यम से स्वयं पंजीकरण या एक अलग मोबाइल नंबर के माध्यम से एक नया खाता बनाकर. ध्यान रहे कि यह सुविधा वर्तमान में सभी पात्र नागरिकों के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें : Corona Omicron Variant Rising : कोरोना का खतरा अभी टाला नहीं! WHO एक्सपर्ट ने दी चेतावनी