Crime News: युवक के शरीर में लगी गोली 24 घंटे बाद बोली, डॉक्टरों का उपचार से इन्कार

 
Crime News: युवक के शरीर में लगी गोली 24 घंटे बाद बोली, डॉक्टरों का उपचार से इन्कार

Crime News: हादसे या गोली लगने की घटना तो आप ने सुनी ही होगी, लेकिन ये एक ऐसी घटना है जिसे पढ़कर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे. गाजियाबाद के लोनी की संगम विहार कालोनी में डॉक्टर के गोली लगने का मामला सामने आया है. पीड़ित को गोली का पता घटना के दूसरे दिन (24 घंटे बाद) एक्सरे कराने पर पता चला है. इस मामले में आश्चर्यचकित बात यह है कि पीड़ित व्यक्ति को गोली लगने पर भी कुछ महसूस नहीं हुआ और न ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी.

गली नंबर आठ संगम विहार कालोनी में डॉ. गोरखनाथ मिश्रा परिवार के साथ रहते हैं। उनका घर में जीएन क्लीनिक है। वहां पर वह प्रैक्टिस करते हैं। मंगलवार रात करीब दस बजे क्लीनिक बंद करने से पूर्व उन्होंने स्लैब पर पालीथिन रख दी थी। क्लीनिक बंद करने के बाद जब वह पालीथिन उठाने लगे तो उन्हें कमर पर हल्की सी चुभन महसूस हुई। फिर खून निकलता देखकर उन्होंने स्वजन को बुलाया। जिसके बाद उन्होंने सामान्य चोट समझकर बेटे से कमर पर पट्टी करा ली।

WhatsApp Group Join Now

बुधवार सुबह वह उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उनका एक्सरा किया। एक्सरे में पता चला कि उन्हें गोली लगी है। इस बात को सुनकर उनके स्वजन भी दंग रह गए। फिर उन्होंने संगम विहार पुलिस चौकी में अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

किसी को नहीं सुनाई दी गोली की आवाज

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात घर से कुछ दूरी पर शादी समारोह का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में तेज आवाज में गाने बज रहे थे। जिसके कारण उन्हें न तो गोली चलने की आवाज सुनाई दी और न ही गोली लगना शरीर में महसूस हुआ।

डॉक्टर विश्वजीत मिश्रा ने बताया कि जीटीबी अस्पताल में डॉक्टरों ने आपरेशन करने से इन्कार कर दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक आपरेशन करने पर भविष्य में परेशानी होने की संभावना है।

Tags

Share this story