एमआई-17 हेलिकॉप्टर से अब सीआरपीएफ जवानों को भेजा जाएगा घर, गृह मंत्रालय का फैसला

 
एमआई-17 हेलिकॉप्टर से अब सीआरपीएफ जवानों को भेजा जाएगा घर, गृह मंत्रालय का फैसला

पुलवामा जैसे आतंकी हमलों से बचने के लिए केंद्र सरकार ने कश्मीर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को छुट्टी पर जाने पर एमआई-17 हेलिकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराने का फैसला लिया है.

आईईडी धमाकों से बचने के लिए कश्मीर से छुट्टी पर जाने वाले जवानों को एमआई-17 से नजदीकी गंतव्य तक छोड़ा जाएगा. यह निर्णय गृह मंत्रालय (MHA) की ओर से लागू किया गया और गुरुवार को सीआरपीएफ ने एक आदेश जारी किया है.

CRPF ने अपने जवानों एक पत्र के जरिए हेलीकॉप्टर सुविधा देने के प्रारूप का विवरण दिया गया है. पत्र में कहा गया. “मैग्नेटिक आईईडी और आरसीआईईडी से नए खतरे के मद्देनजर महानिरीक्षक ने काफिले पर आईईडी के जोखिम को कम करने के लिए एमआई-17 हेलिकॉप्टर के माध्यम से छुट्टी पर गए जवानों को सुविधा दी है. सप्ताह में तीन दिन जवानों के परिवहन के लिए निर्धारित किए गए हैं.”

WhatsApp Group Join Now

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह सुविधा कहां तक मिलेगी लेकिन अधिकारियों का दावा है कि संभवत: यह सुविधा जम्मू या श्रीनगर एयरपोर्ट तक के लिए होगी. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इस फैसले को लागू कर दिया है और सीआरपीएफ ने इस संदर्भ में बृहस्पतिवार को आदेश भी जारी किया.

जैश ने बनाया था CRPF के काफिले को निशाना

आपको बतादे, 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के नजदीक जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. यह नई सुविधा सुरक्षा बलों को सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान हमले के खतरे से बचाने में मदद करेगी.

पत्र में कहा गया है कि जवानों को हेलिकॉप्टर सुविधा लेने के लिए अपनी यूनिट को सूचना देनी होगी और इस संदर्भ में एक दिन पहले अनुरोध देना होगा. यह मांग लंबे समय से लंबित थी, जिसे अब लागू किया गया है. अब जवान और अधिकारी हफ्ते में तीन बार बीएसएफ एमआई-17 के जरिये आसानी से यात्रा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: सपने और फिल्मों में देखे गए सभी सीन अब होंगे सच, यहां जानें कैसे

Tags

Share this story