CU News: स्टूडेंट्स ने कॉलेज के बाहर जमकर किया प्रदर्शन, डिलीट हुई वीडियो सामने आने की संभावना

 
CU News: स्टूडेंट्स ने कॉलेज के बाहर जमकर किया प्रदर्शन, डिलीट हुई वीडियो सामने आने की संभावना

Chandigarh University News: पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के मामले में अब छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जस्टिस फॉर यूथ के नारे भी लगाए गए है. इसके अलावा छात्र और छात्राएं वी वांट जस्टिस के स्लोगन भी बोल रहे हैं.

इतना ही नहीं ये छात्र और छात्राएं कैंपस में बीसी के कमरे की तरफ बढ़ रहे हैं. हालांकि इससे पहले PRO चांसलर डॉ आर.एस बावा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर खबरें फैलाई जा रही हैं कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (CU) के 7 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की है. मैं यह स्पष्ट करता हूं कि CU में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. इस वक्त CU का कोई बच्चा इस संदर्भ में किसी अस्पताल में नहीं है और न कोई सेहत की समस्या है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1571463200201412610

इसके अलावा उन्होंने बताया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित लड़की ने अपनी कुछ वीडियो और फोटो अपने प्रेमी को भेजी है. इसके अलावा उसके मोबाइल से कुछ नहीं मिला. इसके बाद भी हमने पुलिस को मामला दिया है. हमने मामले में FIR दर्ज़ कराई है. बच्चे और माता-पिता किसी भी अफवाह पर यकीन न करें'.

वहीं अब इस मामले पर माहोली के कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन,ADGP गुरप्रीत देव का कहना है कि शिमला का लड़का, लड़की को जानता है. जब लड़के को गिरफ़्तार किया जाएगा और फोन की फोरेंसिक जांच होगी तब सब कुछ साफ हो जाएगा. फोरेंसिक से डिलीट की गई वीडियो भी सामने आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों लीक किया गया लड़कियों का वीडियो? पुलिस मान रही ये कारण

Tags

Share this story