​​​​​​​कानपुर: 1.97 करोड़ की ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार, नकद और एटीएम कार्ड भी बरामद​​​​​​​

 
​​​​​​​कानपुर: 1.97 करोड़ की ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार, नकद और एटीएम कार्ड भी बरामद​​​​​​​

कानपुर, 2 अगस्त 2025: साइबर क्राइम टीम ने बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जेके ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. राघवपत सिंघानिया की फोटो का इस्तेमाल कर यदुपति ट्रेडबिज प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी से 1.97 करोड़ रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 25 लाख रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, चेक बुक और आधा दर्जन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

कैसे हुई ठगी:
जानकारी के अनुसार, श्याम नगर डी ब्लॉक निवासी यदुपति ट्रेडबिज प्राइवेट लिमिटेड के वित्तीय लेनदेन देख रहे अनिल कुमार अग्रवाल को 20 जुलाई की शाम एक अनजान वॉट्सएप नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें जेके ग्रुप के एमडी की फोटो लगी थी। आरोपी ने खुद को कंपनी का एमडी बताते हुए उसी नंबर से भविष्य में लेन-देन की बात की। बातचीत के दौरान परियोजना निधि की आवश्यकता बताते हुए 1.97 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में जब असली एमडी ने किसी भी प्रकार की नई संचार प्रणाली से इनकार किया, तब अधिकारी को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

WhatsApp Group Join Now

आरोपी कौन हैं:
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान लखनऊ के शहादतगंज के गटरा मोहम्मद अली खां चौपटिया निवासी हसन और ठाकुरगंज के रानी कोठी निवासी आसिफ के रूप में हुई है। डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि दोनों आरोपियों में एक इंटर पास है और दूसरा खुद को शेयर ट्रेडिंग का जानकार बताता है। पुलिस गैंग के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags

Share this story