Cyclone Biporjoy का दिखने लगा असर! तेज हवाओं के साथ बारिश ने मचाई तबाही, देखें वीडियो
Cyclone Biporjoy: महातूफान बिपरजॉय का खतरा गुजरात पर सबसे ज्यादा मंडरा रहा है. राज्य के तटीय क्षेत्रों में दो से तीन मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं. तूफान गुजरात से अभी करीब 180 किलोमीटर दूर है. लेकिन तूफान के असर से गुजरात के कच्छ, मांडवी समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, यह गुरुवार शाम तक कच्छ के जखौ पोर्ट पहुंचेगा. इस दौरान हालात बेहद खराब हो सकते हैं.
वहीं तूफान से जुड़े खतरों को देखते हुए सरकार ने कंट्रोल रूम बनाए हुए हैं, जिसके जरिए हालात पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही गुजरात के सभी 33 जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इतना ही नहीं लोग किसी भी मदद के लिए 1077 पर कॉल कर सकते हैं.
NDRF की टीमों ने संभाला मोर्चा (Cyclone Biporjoy)
मौसम विभाग कहना है कि बिपरजॉय जब गुजरात के तट से टकराएगा तो उस वक्त 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि, समंदर तट से टकराने पहले बिपरजॉय थोड़ा कमजोर हो सकता है लेकिन इसमें तबाही मचाने की क्षमता बनी रहेगी. जिसको देखते हुए NDRF ने गुजरात और महाराष्ट्र में टीमों को तैनात किया है.
जिसमें से 18 टीमें गुजरात में एक्टिव रहेंगी. इसके अलावा एक टीम दादर और नगर हवेली के साथ-साथ दमन और दीव में भी मौजूद रहेगी. गुजरात की बात की जाए तो NDRF की 4 टीमों को गुजरात के कच्छ जिले में, तीन टीमों को राजकोट और तीन को द्वारका में तैनात किया गया है.
74 हजार से अधिक लोगों को किया गया स्थानांतरित
चक्रवात बिपरजॉय के टकराने की संभावना को देखते हुए राज्य प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को स्थानांतरित कर दिया है.अकेले कच्छ जिले में लगभग 34,300 लोगों को निकाला गया है.इसी के साथ गुजरात के दो सबसे प्रसिद्ध मंदिर - देवभूमि द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर और गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर गुरुवार को भक्तों के लिए बंद रहेंगे.
इसके अलावा अरब सागर तट पर गुजरात के वलसाड में लोकप्रिय पर्यटन स्थल तीथल बीच को ऊंची लहरों के कारण अस्थायी रूप से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. गुजरात में तूफान बिपरजॉय को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है. मछुआरों को समंदर में न जाने के लिए कहा गया है. गुजरात के कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट और मोरबी ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways- Cyclone Biporjoy का बरसेगा कहर! रेलवे ने रद्द की 67 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट