Muzaffarnagar News: कई दिनों से पड़ा महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस ने जताई ये अशंका
 

 
Crime News


Muzaffarnagar News:: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 के समीप आज गन्ने के खेत से एक महिला का सड़ा गला शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आपको बता दे कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला का शव कई दिन पुराना है। जिसकी शिनाख़्त के प्रयास में पुलिस जुट गई है।


 नेशनल हाईवे 58 के जड़ौदा गांव में मिला शव

दरअसल गुरुवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 के जड़ौदा गांव में स्थित गन्ने के खेत में एक महिला का सड़ा गला शव मिलने की पुलिस को सूचना मिली थी।जिसपर सीओ खतौली रविशंकर मिश्रा ने पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जहाँ मामले की बारकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तो वही पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आलाधिकारियों की माने तो महिला का शव कई दिन पुराना होना प्रतीत हो रहा है जिसकी अभी सिनाख़्त नहीं हो पाई है।

WhatsApp Group Join Now


फॉरेंसिक टीम को बुलाया और साख-संकलन कराया

इस घटना के बारे ने अधिक जानकारी देते हुए सीओ रविशंकर मिश्रा ने बताया कि थोड़ी देर पहले मंसूरपुर थाना क्षेत्र के जड़ौदा के गन्ने के खेत में एक शव मिला है एवं इसकी सूचना मिली थी, गांव मे जो किसान गाना बहाने के लिए आए हुए थे उन्होंने बताया कि यहां एक बॉडी है तो उसका तुरंत संज्ञान लेते हुए मंसूरपुर थाना पुलिस पहुंची एवं तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और साख-संकलन कराया गया, इसे देखने से पता चल रहा है कि यह एक महिला की डेड बॉडी है जोकि काफी पुरानी प्रतीत हो रही है एवं इस संबंध में पंचायत नामा और पीएम के लिए डेड बॉडी भिजवाई जा रही है और अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है साथ ही महिला के शव की पहचान करने के लिए प्रयास किये जा रहे है।

Tags

Share this story