2015 में पाकिस्तान से भारत वापस लौटी 'गीता' को आखिरकार महाराष्ट्र में मिली अपनी माँ, देखें

 
2015 में पाकिस्तान से भारत वापस लौटी 'गीता' को आखिरकार महाराष्ट्र में मिली अपनी माँ, देखें

पाकिस्तान (Pakistan) से साल 2015 में भारत लौटी मूक बधिर लड़की गीता (Geeta) को आखिरकार 5 साल बाद महाराष्‍ट्र में अपनी असली मां मिल गई है. बतादे, गीता का असली नाम राधा वाघमारे है और उसे उसकी असली मां महाराष्ट्र राज्य के नैगांव में मिली है. गौतलब है कि वर्ष 2015 में भारत की पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने लड़की को भारत लाने का इंतजाम किया था.

विश्व प्रसिद्ध ईधी वेलफेयर ट्रस्ट का संचालन करने वाले दिवंगत अब्दुल सत्तार ईधी की पत्नी बिलकिस ईधी ने बताया कि गीता को आखिरकार महाराष्ट्र में अपनी असली मां मिल गई है. उन्होंने बताया, 'वह मेरे साथ संपर्क में रही है और इस सप्ताहांत आखिरकार उसने अपनी असली मां से मिलने के बारे में अच्छी खबर सुनाई'

WhatsApp Group Join Now

बिलकिस के मुताबिक, उन्हें गीता एक रेलवे स्टेशन से मिली थी और जब वह 11-12 की रही होगी. उन्होंने उसे कराची के अपने केंद्र में रखा था. उन्होंने कहा, ”वह किसी तरह से पाकिस्तान आ गई थी और जब कराची में हमें मिली थी तो वह बेसहारा थी.”

बिलकिस ने यह भी बताया कि उन्होंने उसका नाम फातिमा रखा था लेकिन जब उन्हें मालूम चला कि वह हिंदू है तो उसका नाम गीता रखा गया. हालांकि वह सुन और बोल नहीं सकती है. 2015 में भारत की पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज ने लड़की को भारत लाने का इंतजाम किया था.

बिलकिस ने बताया कि गीता को अपने असली माता-पिता ढूंढने में करीब साढ़े चार साल का वक्त लगा और इसकी पुष्टि डीएनए जांच के जरिए की गई है. उन्होंने बताया कि गीता के असली पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और उसकी मां मीना ने दूसरी शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान हुई चोटिल, विपक्ष ने किए तीखे वार

Tags

Share this story