Death Threat To CM Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र पुलिस ने शुरू की जांच

Death Threat TO CM Yogi Adityanath: महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह मैसेज मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से भेजा गया। मैसेज में कहा गया, "अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे।" धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए संदिग्ध की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
योगी आदित्यनाथ को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
2024 में सीएम योगी को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उत्तर प्रदेश, मुंबई और बिहार से कई व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से ये धमकियां दी थीं। सुरक्षा एजेंसियां लगातार इन मामलों की जांच और कार्रवाई करती रही हैं।
बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़ी है धमकी
दशहरा की रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मुंबई में उनके बेटे के कार्यालय के पास कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बाबा सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान के बीच मित्रता थी, और हत्या के बाद से सलमान खान को भी धमकियां मिली थीं। इस घटना के बाद सीएम योगी को मिली धमकी से पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।