IIT कानपुर की फ्लाइट के बाद दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश की तैयारी
Oct 24, 2025, 13:00 IST
नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने आकाश से राहत देने की तैयारी कर ली है। IIT Kanpur की उड़ान-परीक्षण के बाद राजधानी दिल्ली में पहली बार Cloud Seeding के माध्यम से आर्टिफिशियल बारिश कराने का लक्ष्य तय किया गया है।
परीक्षण में 40-50 मिनट तक सीसना विमान ने नॉर्थ-दिल्ली के Burari इलाके में मंडराया और बादलों की घनत्व जाँची गई। सिर्फ इसी क्षेत्र में बारिश की उपयुक्त स्थिति पाई गई, इसलिए वहीं ट्रायल सफल रहा।
मुख्यमंत्री Rekha Gupta ने ट्वीट में पुष्टि की है कि 28-30 अक्टूबर तक मौसम अनुकूल रहा तो 29 अक्टूबर को यह कृत्रिम वर्षा संभव हो सकती है।
आने वाले दिनों में यह तकनीक धूल-धुएँ और स्मॉग से जूझती दिल्ली की हवा को कुछ राहत दे सकती है।