Delhi Blast: सुबह-सुबह दिल्ली के CRPF स्कूल की दीवार के पास धमाका, CCTV फुटेज देख दहल जाएगा दिल

 
Delhi Blast: सुबह-सुबह दिल्ली के CRPF स्कूल की दीवार के पास धमाका, CCTV फुटेज देख दहल जाएगा दिल

Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके से आसपास के क्षेत्र में धुंआ फैल गया और कई इमारतों के शीशे टूट गए। इस घटना का वीडियो है, जिसमें धमाके के बाद की स्थिति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।

सीसीटीवी वीडियो से मिली जानकारी

वीडियो में दिख रहा है कि सीआरपीएफ स्कूल के पास स्थित सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो रही थी। कैमरे के सामने कुछ कारें खड़ी थीं और अचानक दीवार के पास दो पेड़ों के बीच एक विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तीव्र था कि सीसीटीवी कैमरा अपनी जगह से हटकर वायर से लटकने लगा। हालांकि, घटनास्थल पर कोई व्यक्ति नजर नहीं आया, जिससे यह स्पष्ट है कि यह धमाका किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
null


संदिग्ध मंशा पर सवाल

सूत्रों के मुताबिक, जिस स्थान पर बम प्लांट किया गया, वह स्पष्ट रूप से किसी मैसेज या सिग्नल देने की कोशिश का संकेत हो सकता है। सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास बम लगाकर संदिग्ध ने शायद कोई संदेश देने की मंशा रखी हो। सुबह के समय और दीवार के पास बम प्लांट करने से यह साफ होता है कि बड़ा नुकसान करना उसका उद्देश्य नहीं था, बल्कि सिर्फ धमाका कर मैसेज देना ही उसका मकसद था।

देसी बम का शक

जांच एजेंसियों को घटनास्थल से सफेद पाउडर मिला है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि यह देसी (क्रूड) बम था। अमोनियम फॉस्फेट और अन्य कैमिकल्स मिलाकर इस बम को तैयार किया गया हो सकता है। फिलहाल, इस बम की जांच चल रही है और एजेंसियां इस धमाके की हर पहलू से छानबीन कर रही हैं।

Tags

Share this story