Delhi Budget 2021: सरकारी अस्पताल में फ्री लगेगी वैक्सीन, जानें दिल्लीवासियों को क्या मिला?

  
Delhi Budget 2021: सरकारी अस्पताल में फ्री लगेगी वैक्सीन, जानें दिल्लीवासियों को क्या मिला?

Delhi Budget 2021: सरकार ने 2021-22 का सातवां बजट वहां की जनता के लिए पेश कर दिया है. यह बजट 6900 करोड़ रुपये का है जिसमें सभी विभागों के लिए अलग-अलग बजट तय दिया गया है. विधानसभा में मंगलवार को मनीष सिसोदिया ने बताया कि होम आइसोलेशन और प्लाज्मा बैंक बनाना दोनों इनोवेटिव आइडिया थे जिसकी शुरुआत दिल्ली ने की है. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकारी अस्पताल में निश्शुल्क वैक्सीन लगेगी इसके लिए 50 करोड़ की राशि का अलग से प्रवाधान किया.

इस दौरान बजट सत्र में मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज की दिल्ली में 5600 से ज्यादा स्कूल हैं. पिछले छह साल से लगभग 25 प्रतिशत शिक्षा के लिए रखा जाता है. दिल्ली सरकार अब अपना शिक्षा बोर्ड शुरू करने जा रही है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनेगी और बच्चों की पढ़ाई भी उन्हीं मानकों के आधार पर होगी. जिससे शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता आएगी.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि 'वर्चुअल दिल्ली' की थीम पर ऐसा स्कूल बनाया जाएगा, जिसमें पढ़ाई चार दीवारों में नहीं बल्कि ऑनलाइन होगी और इसमें दिल्ली के बाहर के बच्चे भी पढ़ सकेंगे जो दिल्ली मॉडल के अनुसार पढ़ना चाहते हैं. पूरे देश से बच्चे इस वर्चुअल स्कूल से जुड़ सकेंगे. जिससे अन्य राज्य के बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा.

Delhi Budget 2021 Highlights:

ओलंपिक खेल दिल्ली में हों आयोजित

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई है, हमारा सपना है कि ओलंपिक खेल दिल्ली में हों. अगले 25 साल में दिल्ली में स्पोर्ट्स का इतना अच्छा माहौल हो कि सभी हमारी तरफ उम्मीद भरी नजर से लोग देखें और आजादी के सौवें साल में हम दिल्ली में ओलंपिक खेल आयोजित करें.

देशभक्ति वाला है Delhi Budget 2021: मनीष सिसोदिया

सिसोदिया ने बजट सत्र की शुरुआत करते हुए अपने भाषण में कहा कि 15 अगस्त 2021 हमारे लिए एतिहासिक तारीख होगी, क्योंकि ये आजादी का 75वां वर्ष होगा. ये सदन 1912 से 1926 तक अखंड भारत का सदन रहा. हमारा यह बजट देशभक्ति वाला बजट होगा.

वहीं उन्होंने बताया कि दिल्ली में अभी 1300 ई-बसें हैं, साथ ही कुल 6683 बसें हैं, अगले साल तक इन्हें 7693 कर दिया जाएगा. बसों में पैनिक बटन है और नई बसों में सीसीटीवी कैमरे लगने के साथ ही मार्शल भी तैनात हैं. साथ ही साथ कुछ ही समय में दिल्ली मेट्रो दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो बन जाएगी. अभी कई फेज पर काम जारी है जो जल्द ही पूरा होगा. दिल्ली सरकार ने परविहन विभाग के लिए 9394 करोड़ का प्रावधान किया है और सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

बजट सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि सहेली समन्वय कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी हब को जोड़कर स्थानीय महिलाओं के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर बनाएंगे. चार घंटे आंगनबाड़ी का काम करने के बाद ये लोकल इन्क्यूबेशन के तहत कार्य करेंगी. इसके लिए इन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

हमारा सपना है कि ई वाहन की खरीदारी हो, प्रदूषण से मिले मुक्ति

इस दौरान सिसोदिया ने कहा, हमारा सपना है कि 25 प्रतिशत ई वाहन की खरीदारी हो.साथ ही उन्होंने कहा कि 72 से 500 चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने का हमारा लक्ष्य है. हर तीन किलोमीटर पर लोगों को चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिले. जब देश आजादी की सौवीं वर्षगांठ मना रहा होगा तब दिल्ली 100 प्रतिशत प्रदूषण से मुक्त हो चुकी होगी. ये एक मुश्किल सपना है लेकिन हम इसे मिलकर पूरा करेंगे.

1,007 मकान सुल्तानपुरी में आवंटित करने का काम जारी

वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमसे पहले 895 कॉलोनी में थोड़ा बहुत काम हुआ लेकिन 2015 के बाद से 1345 में निर्माण के काम पूरे हुए अन्य में काम चल रहे हैं. 674 जनसुविधा केंद्र उपलब्ध कराए. 250 किलोमीटर लंबी नालियां बनवाई गईं. 1,007 मकान सुल्तानपुरी में आवंटित करने का काम जारी है.

Delhi Budget 2021 के लिए विधानसभा रवाना होते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सब तैयार है… आज मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में अपना सातवां बजट पेश करने जा रहा हूं. यह बजट पेपरलेस होगा. ज्यादा जानकारी के लिए बने रहिए…'

https://twitter.com/msisodia/status/1369138954528727045

दिल्ली में 12 मार्च से देशभक्ति के कार्यक्रम शुरू होंगे, जिसमें आगे के विजन को दर्शाया जाएगा. स्कूलों में एक पीरियड देशभक्ति का होगा. बच्चों को देशभक्त, दूसरों का सम्मान करने वाला और बेहतर इंसान बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सियासी अटकलों को किया खारिज कहा: नहीं होगा नेतृत्व में बदलाव

Share this story

Around The Web

अभी अभी