Delhi: दुबई से आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में कारतूस और बारूद मिलने से मचा हड़कंप, सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया
Delhi: दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI916 में 27 अक्टूबर को कारतूस और बारूद मिलने से हड़कंप मच गया। यह सामान विमान की एक सीट के नीचे पाया गया, जिससे फ्लाइट में सवार क्रू मेंबर ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया और एयर इंडिया ने एयरपोर्ट पुलिस को इस मामले की सूचना दी है।
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने घटना पर बयान जारी करते हुए बताया कि फ्लाइट में कारतूस और बारूद की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया। एयरलाइन ने कहा कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और जांच प्रक्रिया जारी है।
बम की धमकियों का सिलसिला जारी
यह घटना उस समय सामने आई है जब देश की कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। बीते शुक्रवार को 27 फ्लाइट्स को ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसमें इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट और एयर इंडिया की उड़ानें शामिल थीं। लगातार मिल रही इन धमकियों के बीच यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का कारण बन गई है।