Delhi: CRPF स्कूल ब्लास्ट जांच, पुलिस ने टेलीग्राम को लिखा, खालिस्तान एंगल की जांच, CCTV में संदिग्ध दिखा
Delhi के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर जोरदार धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आसपास की दुकानों के साइनबोर्ड, होर्डिंग्स और वाहनों के शीशे टूट गए।
पुलिस ने खालिस्तानी एंगल की जांच की शुरूआत की
दिल्ली पुलिस इस ब्लास्ट की जांच कई एंगल से कर रही है, जिसमें खालिस्तानी लिंक भी शामिल है। सोमवार (21 अक्टूबर 2024) को पुलिस ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को एक पत्र लिखकर उस ग्रुप की जानकारी मांगी है, जिसने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी।
धमाके की तीव्रता और क्षति
इस धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि सीआरपीएफ स्कूल की दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन पास में खड़ी गाड़ियों के शीशे और दुकानों के होर्डिंग्स को काफी नुकसान पहुंचा।
जांच में जुटी एजेंसियां
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, घटना स्थल पर एनएसजी, बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त CCTV में कुछ संदिग्ध लोग नजर आए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।
टेलीग्राम से जानकारी मांगी
इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने वाले एक खालिस्तानी समर्थक समूह की गतिविधियों को लेकर पुलिस ने टेलीग्राम से जानकारी मांगी है। एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं कि कहीं इस घटना के पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ तो नहीं है।