दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग लगवाई वैक्सीन

 
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग लगवाई वैक्सीन

Vaccination: देश में जैसे कोरोना वायरस तेजी के साथ फैल रहा है वैसे ही इससे बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है. वहीं शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज ली है. उन्होंने वैक्सीन की डोज दिल्ली स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में लगवाई है.

बता दें कि एक अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीन लगाने के अभियान में तेजी लाने को कहा है.

https://twitter.com/ANI/status/1378243581572382720

वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बाज नकवी ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है. उन्होंने दिल्ली स्थित पारलियामेंट हाउस एनीएक्सी में टीका लगवाया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1378240447877840896

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि राज्य में 87,505 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. ये आंकड़ा दूसरे राज्यों की तुलना में पांच गुना ज्यादा है। दिल्ली में सकारात्मकता दर 4.11 फीसदी है. इसके अलावा राज्य के निजी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या को बढ़ाकर 15 फीसदी से 25 फीसदी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सेहत में सुधार, ICU से आए बाहर

Tags

Share this story