Delhi Double Murder Case: दिल्ली में हुई फायरिंग को लेकर केजरीवाल ने जताया दुख, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Delhi Double Murder Case: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर फाइरिंग की घटना सामने आई है. यह वारदात आर के पुरम इलाके की अंबेडकर बस्ती में हुई है. जहां आपसी विवाद के चलते दो महिलाओं को गोली मार दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक इस दोहरे हत्याकांड के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य शूटर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. दोनो आरोपियों के नाम अर्जुन और माइकल है. इस मामले में अर्जुन मुख्य शूटर है. वहीं ललित पर भी मुकदमे दर्ज है जमानत पर बाहर है. ललित ने जिसे पैसे उधार दिए थे वो सट्टेबाजी से जुड़ा है.
CM ने जताया दुख (Delhi Double Murder Case)
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा कि दोनों महिलाओं के परिवारों के साथ हमारी संवेदनायें, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में आगे लिखा, "दिल्ली के लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं, जिन लोगों को दिल्ली की क़ानून व्यवस्था संभालनी है, वो क़ानून व्यवस्था ठीक करने के बजाय पूरी दिल्ली सरकार पर क़ब्ज़ा करने के षड्यंत्र कर रहे हैं, आज अगर दिल्ली की क़ानून व्यवस्था LG की बजाय “आप” सरकार के अधीन होती तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होती."
बता दें कि रविवार तड़के दिल्ली के आरके पुरम स्थित अंबेडकर बस्ती में 2 दर्जन से ज्यादा बदमाश एक लड़के को जान से मारने की नियत से कई राउंड फायरिंग की. हमलावरों के हमले में एक युवक बाल-बाल बच गया. उसे बचाने में उसकी 2 बहनों को गोली लगी, जिसे वारदात के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. पीड़ित युवक ललित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसका किसी के पास पैसे बाकी थे, जिसे लेने गया था. जिससे पैसे लेने गया था, वो नहीं मिला. उसके बाद मैं, घर वापस आ गया. कुछ देर बाद 2 दर्जन से ज्यादा बदमाश उसे ढूंढते हुए उसके घर आए और गुस्से में दोनों बहनों को गोली मार दी.
इसे भी पढ़ें: Weather Update: राजस्थान में बिपरजॉय ने ढाया कहर, यूपी-बिहार में गर्मी से 3 दिन में 98 की मौत, जानें देशभर का मौसम का हाल