Delhi Excise Policy: अभी तिहाड़ जेल में ही कटेगी मनीष सिसोदिया की रातें, 12 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

 
Delhi Excise Policy: अभी तिहाड़ जेल में ही कटेगी मनीष सिसोदिया की रातें, 12 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

आबकारी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब एक बार फिर से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष को बड़ा झटका लगा है. न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर आज यानि बृहस्पतिवार को CBI मनीष को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर आई. सुनवाई के दौरान कार्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत 12 मई तक के लिए बढ़ा दी है. अभी मनीष सिसोदिया की रातें तिहाड़ जेल में ही कटेंगी.

राउज एवन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया के वकील ने बताया है कि सीबीआई मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट की ई कॉपी मनीष सिसोदिया को देने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं अब राउज एवेन्यू कोर्ट 28 अप्रैल को शाम चार बजे मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला करेगी. इस केस में जांच एजेंसी ने अपने आरोप पत्र में सिसोदिया के अलावा और भी लोगों के नाम खोले हैं, जिसमें शराब कारोबारी अमनदीप सिंह ढल, अर्जुन पांडे व हैदराबाद के सीए बुच्ची बाबू गोरंटला का नाम भी सामने आया है.  

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1651508252180611073

आपको बता दें कि इससे पहले वाले बुधवार को भी मामले में सुनवाई हुई थी लेकिन निर्णय नहीं होने पाने के कारण फैसला नहीं हो सका. फिर कार्ट ने मामसे में 18 अप्रैल को दोनों पक्षों की सुनवाई की और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं अब राउज एवेन्यू कोर्ट 28 अप्रैल को शाम चार बजे अपना फैसला सुनाएगी जिससे तय होगा कि वह जेल में अभी और रहेंगे या फिर उन्हें जमामत मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: कौन है आनंद मोहन सिंह जिसे 16 साल बाद जेल से रिहाई मिलने पर खड़े हो रहे सवाल, जानिए

Tags

Share this story