Delhi Flood Update: यमुना नदी के जलस्तर में आई गिरावट, सेना ने पूरा किया ड्रेनेज रेगुलेटर की मरम्मत का काम

Delhi Flood Update: इस समय दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर उफान पर है और इसने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि हाल ही में नदी के जलस्तर में गिरावट देखी गई है और यह घटकर 208.02 मीटर तक आ गया है. लेकिन अभी भी शहर के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से यातायात में काफी दिक्कतें आ रही हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल 'वी के सक्सेना' का कहना है कि सेना ने इंद्रप्रस्थ के पास डैमेज हुए ड्रेनेज रेगुलेटर की मरम्मत का काम खत्म कर लिया है.
उपराज्यपाल ने क्या कहा?
उपराज्यपाल 'वी के सक्सेना' ने कार्यालय में दिए बयान में कहा कि ITO बैराज के पांच गेट कीचड़ और कचरे की वजह से जाम थे जिन्हें अब पूरी तरीके से साफ कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट के जरिए काम पूरा होने का भरोसा जताया था. 2 दिन पहले जब यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया था तब दिल्ली के निचले इलाकों में पानी का भराव होने लगा था तब दिल्ली प्रशासन ने भारतीय सेना की मदद मांगी थी.
क्रेडिट पाने के लिए आपस में भिड़े एलजी और केजरीवाल
क़रीब 20 घंटों की बिना रुके मेहनत के बाद, ITO बैराज का पहला जाम हुआ गेट खोल दिया गया है। गोताखोर टीम ने पानी के नीचे से सिल्ट कंप्रेसर द्वारा निकाली, फिर हाईड्रा क्रेन से गेट को खींचा गया। जल्द ही पाँचों गेट खोल दिए जाएँगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 14, 2023
आर्मी इंजीनियर रेजिमेंट और गोताखोरों का विशेष धन्यवाद।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देर रात ट्वीट के जरिए सूचना दी थी कि '20 घंटों की मेहनत के बाद ITO बहराइच का पहला गेट खोल दिया गया है. उन्होंने कहा कि गोताखोरों की पूरी टीम ने काफी मेहनत की है और नेवी और आर्मी के साथ मिलकर हम कोशिश कर रहे हैं'. उन्होंने कहा कि 'शाम को मैं खुद मौके पर पहुंचा और पूरी टीम से बात की'. वहीं दूसरी तरफ उपराज्यपाल वी के सक्सेना इंद्रप्रस्थ पर मौके का जायजा लेने पहुंचे थे.
14 से 18 जुलाई तक ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली मौसम विभाग ने बता दिया है कि दिल्ली में अगले 5-6 दिन तक बारिश के पूरे आसार हैं. 13-14 जुलाई को आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. इस दौरान गरज-चमक की भी पूरी संभावना है। 15 से 18 जुलाई तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक जाएगा. दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों में भी बारिश के आसार हैं.