Delhi: पालिका बाजार से अवैध चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद, दुकान मालिक गिरफ्तार

Delhi: पालिका बाजार में एंटी टेरर ड्राइव के दौरान पुलिस ने एक चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद किया है। डीसीपी देवेश महला के नेतृत्व में चल रही इस अभियान में एसएचओ संजीव कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच के दौरान जैमर बरामद किया गया। दुकान के मालिक रवि माथुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
50 मीटर क्षमता का जैमर, ऊंचे दाम पर बेचना चाहता था आरोपी
पुलिस की जांच में पाया गया कि बरामद जैमर की क्षमता 50 मीटर तक है। आरोपी रवि माथुर ने बताया कि उसने यह जैमर लाजपत राय मार्केट से 25 हजार रुपये में खरीदा था और ऊंचे दाम पर बेचने की योजना बना रहा था। चूंकि ऐसे जैमर की बिक्री के लिए लाइसेंस और विशेष दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, इसलिए आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
जैमर की बिक्री पर कड़ी गाइडलाइंस, टेलीकम्युनिकेशन विभाग को सूचित किया गया
केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति जैमर नहीं बेच सकता, और इसके लिए कैबिनेट सेक्रेट्रिएट की विशेष मंजूरी की जरूरत होती है। दिल्ली पुलिस ने टेलीकम्युनिकेशन विभाग को भी इस मामले की जानकारी दे दी है।