दिल्ली: जनपथ रोड की CCS बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों ने पाया काबू

नई दिल्ली – दिल्ली के जनपथ रोड स्थित CCS बिल्डिंग की पहली मंजिल पर शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 13 गाड़ियों ने समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया, जिससे किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, सुबह 11:54 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग बिल्डिंग के फर्नीचर सेक्शन में लगी थी, जिसे लगभग 12:20 बजे पूरी तरह से बुझा लिया गया। फिलहाल बिल्डिंग में कूलिंग का कार्य जारी है, ताकि फिर से कोई चिंगारी न भड़के।
जनपथ रोड पर निर्माणाधीन CCS 2 बिल्डिंग में लगी आग। किसी के हताहत होने की खबर नहीं, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। @DelhiPolice pic.twitter.com/zvRCVy0Y6Q
— Rajesh Kumar (@jagranrajesh123) June 14, 2025
इससे पहले भी हुआ था हादसा
दिल्ली में 10 जून को भी ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था। द्वारका सेक्टर-13 की एक इमारत में भीषण आग लग गई थी, जिसमें एक परिवार के तीन सदस्य – एक पिता, बेटा और बेटी – की मौत हो गई थी।
वहां 7वीं मंजिल पर फंसे परिवार ने आग से बचने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं, लेकिन आग की तेज़ी के कारण जान बचाना संभव नहीं हो सका।