Delhi: वक्फ बिल को लेकर जेपीसी की बैठक में फिर हुआ विवाद, विपक्ष ने किया वॉकआउट, पिछली बैठक में टूटी थी कांच की बोतल
Delhi: संसद भवन परिसर में आज वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक के दौरान विपक्ष के कई सदस्यों ने बैठक का वॉकआउट कर दिया। विपक्षी नेताओं ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ की रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है, जिसे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पहले ही अमान्य घोषित कर चुकी हैं। आतिशी ने जेपीसी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल को पत्र लिखकर आग्रह किया कि इस रिपोर्ट का संज्ञान न लिया जाए। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में वक्फ संपत्तियों में अनियमितताओं का उल्लेख है, जिस पर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है।
दिल्ली सीएम आतिशी का पत्र, रिपोर्ट को किया अमान्य घोषित
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जेपीसी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल को लिखे पत्र में आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार द्वारा पेश की गई रिपोर्ट को अमान्य करार दिया है। उन्होंने बताया कि कुमार ने यह रिपोर्ट दिल्ली सरकार की स्वीकृति के बिना ही जेपीसी को प्रस्तुत की थी, जिससे यह रिपोर्ट निष्प्रभावी मानी जानी चाहिए।
पिछली बैठक में टीएमसी और बीजेपी के बीच हुई झड़प, कल्याण बनर्जी हुए थे चोटिल
इससे पहले वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक के दौरान भाजपा और टीएमसी के सांसदों के बीच तीखी झड़प हुई थी। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी इस दौरान चोटिल हो गए थे। आरोप है कि कल्याण बनर्जी ने गुस्से में पानी की बोतल उठाकर मेज पर मारी, जिससे वे दुर्घटनावश घायल हो गए थे। इस घटना के बाद बनर्जी को निलंबित कर दिया गया था, जबकि विपक्ष ने इसके लिए बीजेपी सांसदों को जिम्मेदार ठहराया।
हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड के प्रतिनिधियों ने रखे सुझाव
जेपीसी के सामने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, और उत्तराखंड के वक्फ बोर्ड से जुड़े प्रतिनिधियों ने मौखिक साक्ष्य और सुझाव प्रस्तुत किए। हालांकि, बैठक में लगातार विरोध और वॉकआउट के चलते बिल पर चर्चा पूरी नहीं हो सकी।