Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में राघव चड्‌ढा का आया नाम, चड्‌ढा ने आरोपों को बताया निराधार

 
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में राघव चड्‌ढा का आया नाम, चड्‌ढा ने आरोपों  को बताया निराधार

Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है। इस चार्जशीट में दिल्ली शराब घोटाले के जांच की आंच अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा तक पहुंचती नजर आ रही है। खबरें सामने आने के बाद AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ‘’सुबह से जो भी खबर चल रही है वो झूठी और मनगढ़ंत है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा नाम ईडी की किसी भी शिकायत में न तो आरोपी के रूप में और न ही संदिग्ध या गवाह के रूप में कहीं नहीं है’’

https://twitter.com/AHindinews/status/1653330741751853056?s=20
https://twitter.com/ANI/status/1653296552163803136?s=20

राज्यसभा सांसद हैं राघव चड्ढा

आबकारी नीति मामले में अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम सामने आया है। ईडी की चार्जशीट के अनुसार मनीष सिसोदिया के पीएम सी अरविंद ने अपने बयान में राघव चड्ढा का नाम लिया है। चार्जशीट के अनुसार सी अरविंद ने अपने बयान में कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी जिसमें राघव चड्ढा पंजाब, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और विजय नायर मौजूद थे चार्जशीट में राघव चड्ढा के नाम का जिक्र है।हालांकि, आरोपी के तौर पर नाम नही है।

WhatsApp Group Join Now

राघव चड्ढा ने दी प्रतिक्रिया

राघव चड्ढा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज की गई शिकायत में मुझे अभियुक्त के रूप में नामित किए जाने वाले समाचार लेख/रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। यह मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए एक दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा लग रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है। उक्त शिकायतों में मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है।

https://twitter.com/raghav_chadha/status/1653314825144123392?s=20

केजरीवाल के दिमाग की उपज थी शराब नीति 

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दाखिल चार्जशीट में दावा करते हुए कहा गया है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति अरविंद केजरीवाल के ही दिमाग की उपज थी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने कर्नाटक में जारी किया घोषण पत्र, जनता से किए ये 10 बड़े वादे

Tags

Share this story