Delhi: महिंद्रा पार्क में सुबह 5 बजे के करीब हुई लूटपाट, एक व्यक्ति से लूटे गए 2 लाख रुपए
Nov 11, 2024, 11:33 IST
Delhi: महिंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में सुबह 5 बजे के करीब एक लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। 5 से 6 की संख्या में आए बदमाशों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। उन्होंने व्यक्ति के साथ मारपीट की और चाकू से घायल करते हुए करीब 2 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में बदमाशों को हाथ में डंडे लेकर मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है। पुलिस ने इस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now