Delhi: मंगोलपुरी में हुई चाकूबाजी की घटना, युवक पर पड़ोसी ने किया ताबड़तोड़ वार, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो
Delhi: मंगोलपुरी इलाके में एक युवक दीपक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल दीपक को तुरंत संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पड़ोसियों पर हमले का आरोप, सीसीटीवी में आरोपी फरार होते दिखे
हमले का आरोप दीपक के पड़ोस में रहने वाले लड़कों पर है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी ई-रिक्शा में सवार होकर घटनास्थल से भागते नजर आए। बताया जा रहा है कि यह हमला आपसी रंजिश के चलते किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आपसी झगड़े के बाद हमला
पुलिस के अनुसार, दीपक पर हमला आपसी बहस के बाद हुआ। वह अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था, जब बहस के बाद उन पर चाकू से वार कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।